फोटो

महात्मा गांधी जयंती पर लायन्स इंद्रपुरी ने बांटे मास्क

अमरावती – आज महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर लायन्स क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी की ओर से महात्मा गांधी का पुजन करने के बाद १ हजार लोगों में मास्क वितरित किया गया. इस समय इंद्रपुरी के अध्यक्ष अजय लुल्ला, डॉ.रqवद्र कासट, डॉ.रामदास सिकची, डॉ.गोविंद कासट, राजकुमार मनोजा, प्रकाश मनोजा, भाऊ लाल इंधाने, पुष्पलता इंधाने, सुधर्मा होडे, अमर बख्तार, पराग मनोजा आदि उपस्थित थे.

mask-amravati-mandal

Back to top button