फोटो

आईसोलेशन अस्पताल में लंबी कतारें

अमरावती– पिछले कुछ दिनों से शहर में कोरोना वैक्सीन का भारी शार्टेज रहने से मनपा के अनेकों कोरोना टीकाकरण केंद्र बंद पडे थे, लेकिन कल अमरावती शहर में कोविशिल्ड और को-वैक्सीन का स्टॉक शहर में पहुंचने के बाद आज सुबह से फिर कोरोना टीकाकरण मुहिम शुरु हुई. इस दौरान अमरावती-बडनेरा रोड पर दशहरा मैदान के पास मनपा के आईसोलेशन अस्पताल में 45 वर्ष आयुगुट से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगाने तथा 18 से 45 वर्ष आयुगुट के लोगों के लिए स्वतंत्र टेबल लगाया गया था. यहां कोरोना का टीका लगाने युवाओं से लेकर तो बडे बुजुर्गों की लंबी कतारें लगी थी. (फोटो शुभम अग्रवाल)

 

Back to top button