फोटो

महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का चित्र साकार किया

धामणगांव रेलवे-कल २ अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन संपूर्ण भारत में मनाया जाता है. स्थानीय से.फ.ला. हाईस्कूल के कला शिक्षक चित्रकार अजय जिरापुरे ने विद्यालय के फलक पर रंगीन खडू की सहायता से दोनो ही महान विभूतियों का रेखांटन साकार कर विनम्र अभिवादन किया.

Back to top button