फोटो

भीडभाड टालने बाजारों में बैरीकेटिंग

अमरावती – इस समय दीपावली पर्व के चलते शहर के व्यापारी क्षेत्रों में ग्राहकी हेतु अच्छीखासी भीडभाड उमड रही है. ऐसे में शहर में भीडभाड को नियंत्रित रखने हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा जवाहर गेट, श्याम चौक व जयस्तंभ चौक परिसर में सडकोें पर बैरिकेटिंग की गई है, ताकि प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा सके और शहर के प्रमुख बाजारों की सडकों पर इन वाहनों की वजह से ट्राफीक जाम की स्थिति न बने.

Back to top button