फोटो
मास्क के नियमों की हो रही अनदेखी
अमरावती – पेट्रोल पंप एक ऐसा स्थान होता है, जहां पर दिनभर के दौरान लगातार सैैंकडों-हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में पेट्रोल पंपों पर काम करनेवाले सभी लोगों को कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों का कडाई से पालन करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इन कर्मचारियों का अपने ग्राहकों के साथ काफी करीबी संपर्क होता है. इन दिनों कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने का खतरा जताया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके शहर के कई पेट्रोल पंपों पर काम करनेवाले लोग अपने चेहरे पर मास्क या शिल्ड का प्रयोग नहीं कर रहे. ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होकर सुपर स्प्रेडर बनने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. अत: पेट्रोल पंप संचालकों सहित प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान दिये जाने की जरूरत है.