फोटो

मातारानी चलीं निजधाम

photo-caption-amravati-mandal photo-caption-amravati-mandal

photo-caption-amravati-mandal

अमरावती – नौ दिवसीय नवरात्रौत्सव पूरा होने के साथ ही अब शहर सहित जिले में जगह-जगह विराजीत की गई दुर्गा व शारदा प्रतिमाओें के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है और मातारानी के भक्त उनसे अगले बरस जल्दी आने की मनुहार करते हुए उन्हें बिदाई दे रहे है. यूं तो नवरात्रौत्सव शनिवार २४ अक्तूबर को ही नवमी पर्व एवं पूर्णाहूति यज्ञ के साथ ही समाप्त हो गया था, लेकिन प्रतिवर्ष दुर्गा व शारदा प्रतिमाओं का विसर्जन विजयादशमी पर्व के बाद ही होता है. साथ ही इस वर्ष प्रशासन द्वारा विसर्जन स्थलों पर अनावश्यक भीडभाड न हो इस बात के मद्देनजर सभी सार्वजनिक मंडलों को विसर्जन हेतु अलग-अलग दिन तय करके दिये गये है. जिसके तहत अगले दो-तीन दिन तक विसर्जन का सिलसिला चलता रहेगा. (फोटो – शुभम अग्रवाल)

Related Articles

Back to top button