फोटो

मजदूरों का स्थलांतरण फिर हुआ शुरू

अमरावती – कोविड संक्रमण तथा लॉकडाउन के चलते सभी शहरों में लगभग तालाबंदीवाले हालात थे और रोजी-रोटी की तलाश में बडे शहरों में रहनेवाले स्थानीय मजदूर उस वक्त अपने-अपने गांव लौट आये थे. किंतु अब जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया आगे बढने लगी है और कोविड संक्रमण का खतरा व लॉकडाउन खत्म होने लगे है, वैसे-वैसे अब स्थानीय मजदूर एक बार फिर दूसरे शहरों का रास्ता पकड रहे है. ऐसे ही स्थानीय मॉडल रेल्वे स्टेशन पर एक मजदूर परिवार अपनी जरूरतों के तमाम साजो-सामान लेकर मुंबई जानेवाली ट्रेन पकडने के लिए पहुंचा. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Related Articles

Back to top button