फोटो

लॉकडाउन में भी चल रहा मॉर्निंग वॉक

अमरावती – इस समय 9 मई से 15 मई तक शहर सहित जिले में कडा लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके तहत नागरिकों को बिना वजह अपने घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है. लेकिन इसके बावजूद कई लोग रोजाना सुबह झुंड की शक्ल में मॉर्निंग वॉक करने निकल रहे है. इसमें से अधिकांश लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग भी नहीं किया जाता. प्रस्तुत छायाचित्र सोमवार की सुबह छत्री तालाब मार्ग से लिया गया है. प्रशासन द्वारा इस ओर भी ध्यान दिये जाने की जरूरत है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button