फोटो

दूसरे सावन सोमवार पर सजे श्री तपोवनेश्वर

अमरावती – इस समय हिंदी भाषिकों का श्रावण मास चल रहा है और 2 अगस्त को दूसरा सावन सोमवार रहा. ऐसे में इस समय सभी शिवालयों में कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए भगवान भोलेनाथ के अभिषेक तथा आरती व पूजन का दौर चल रहा है. इसी के तहत चांदूर रेल्वे मार्ग पर बोडना गांव स्थित श्री क्षेत्र तपोवनेश्वर में रोजाना भगवान भोलेनाथ का अलौकीक श्रृंगार किया जा रहा है. वहीं सावन सोमवार पर यहां विशेष पूजा-अर्चना की गई.

Back to top button