फोटो

नए जिला उपनिबंधक ने पदभार संभाला

अमरावती – अमरावती के पूर्व जिला उपनिबंधक संदीप जाधव का पिछले माह अमरावती से सातारा जिले में तबादला हुआ था. उनका प्रभारी कार्यभार कल तक महेंद्रसिंग चव्हाण के पास था. जाधव के रिक्त सिट पर सहकार आयुक्त कार्यालय पुणे के सहायक निबंधक राजेश लव्हेकर की प्रमोशन पर नियुक्ति की गई. आज सुबह राजेश लव्हेकर ने अपना कार्यभार संभाला है.

Back to top button