दिखावे का नो-वेहिकल डे …
-
मनपा आयुक्त रोडे के आदेश की उड रही धज्जियां
-
अधिकारी व कर्मचारी नेहरू मैदान में पार्क कर रहे वाहन
अमरावती – स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा प्रदूषण के स्तर को कम करने और पर्यावरण संवर्धन करने हेतु सप्ताह में एक दिन मनपा के सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों से कार्यालय में साईकिल से आने एवं इंधनचलित वाहनों का प्रयोग नहीं करने का आवाहन किया गया था. जिसे पहले सप्ताह में तो बडे उत्साह के साथ समर्थन मिला, लेकिन दूसरे सप्ताह से मनपा से जुडे लोगों ने इस नो वेहिकल डे से बचने का रास्ता खोज निकाला. बता दें कि, प्रत्येक बुधवार नो वेहिकल डे का आदेश जारी करते हुए निगमायुक्त प्रशांत रोडे खुद अपने घर से साईकिल पर अपने कार्यालय पहुंच रहे है. साथ ही उन्होंने कहा था कि, उन्हें बुधवार मनपा कार्यालय के भीतर एक भी दुपहिया या चारपहिया वाहन दिखाई नहीं देना चाहिए, तो निगमायुक्त रोडे के आदेश का सम्मान करते हुए विगत बुधवार और इस बुधवार को मनपा कार्यालय परिसर के भीतर एक भी वाहन दिखाई नहीं दिया. लेकिन मनपा के अधिकारी व कर्मचारी एक बडा शानदार तरीका प्रयोग में ला रहे है. जिसके तहत वे अपने वाहनों को बुधवार के दिन राजकमल चौक के पास ही स्थित नेहरू मैदान में पार्क कर देते है. यानी वे अपने वाहनों पर ही घर से कार्यालय आना-जाना कर रहे है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, मनपा द्वारा शुरू किया गया नो वेहिकल डे महज एक दिखावा बनकर रह गया है, क्योंकि खुद मनपा के अधिकारी व कर्मचारी ही इस उपक्रम को पलीता लगा रहे है.