फोटो

न्याय भवन में दिव्यांगों के लिए नहीं है व्हिलचेअर व रैम्प की व्यवस्था

अमरावती – स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय की अतिभव्य इमारत में जिले के दूरदराज से लोगबाग न्याय पाने की आस में आते है. जिनमें दिव्यांगों का भी समावेश रहता है. किंतु अदालत की उंची-उंची सीढियों को चढने में इन दिव्यांगों को काफी तकलीफों का सामना करना पडता है, क्योेंकि यहां पर दिव्यांगों के लिए व्हिलचेअर या रैम्प की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे ही सोमवार की दोपहर अपने आप को संभालते हुए जैसे-तैसे अदालत की सीढियों से उतरने का प्रयास करता एक दिव्यांग व्यक्ति. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button