फोटो

खेल के मैदानों पर और जिम में लौटी रौनक

अमरावती – विगत 1 वर्ष से कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी सार्वजनिक मैदानों पर नागरिको की आवाजाही प्रतिबंधित थी और मैदानी खेल में पूरी तरह से बंद थे. किंतु सोमवार से शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब रोजाना इनडोर व आउटडोर खेलों के लिए अनुमति प्रदान की गई है. ऐसे में सोमवार की सुबह शहर के सभी क्रिडांगणोें पर खिलाडियों की मौजूदगी देखी गई और लंबे समय बाद नेहरू मैदान सहित सायंसकोर मैदान व दशहरा मैदान पर यार दोस्तों की टोली ने एक साथ आकर क्रिकेट खेलने का मजा लिया. इसके साथ ही विगत लंबे समय से बंद सभी जीम व व्यायाम शाला भी अब खूुल गये है. ऐसे में फिजिकल फिटनेस के प्रति जागरूक लोगों ने सोमवार से एक बार फिर जिम जाना शुरू किया है. (फोटो अक्षय नागापुरे)

Back to top button