फोटो

ओपन जिम से बदली सूरत

अमरावती – स्थानीय हमालपुरा परिसर में सड़क किनारे विगत कई दिनों से खाली पड़ी जमीन पर मनपा प्रशासन द्वारा ओपन ग्रीन जिम स्थापित की गई है. ऐसे में जहां इस जगह का सौंदर्यीकरण हुआ है. वहीं यहां पर युवाओं द्वारा व्यायाम व वर्जिश की जाने लगी है. बता दे कि इस खाली पडी जगह के हिस्से में पहले कुछ युवाओं द्वारा कबड्डी का मैदान बनाया गया था. वहीं बाकी जमीन कचरा फेंकने के काम में आती थी. किंतु अब यहां ओपन जिम लग जाने की वजह से इस जगह की सूरत ही बदल गई है. (फोटो – अक्षय नागापुरे)

Back to top button