विद्यापीठ में अपनी मनमर्जीवाली पार्किंग
अमरावती – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों सहित यहां आनेवाले विद्यार्थियों के वाहन खडे करने हेतु पार्किंग की स्वतंत्र व्यवस्था की गई है, लेकिन विद्यापीठ में कई अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमर्जी और सुविधा के अनुरूप अपने वाहन पार्क करते है. हद तो तब कही जा सकती है, जब विद्यापीठ के परीक्षा विभाग सहित अन्य कुछ विभागों में विद्यार्थियों के कामकाज हेतु बनायी गये काउंटरों की खिडकी के सामने विद्यापीठ कर्मचारियोें के दर्जनों वाहनों खडे दिखाई देते है. ऐसे में विद्यार्थी कहा खडे रहे और उन काउंटरों पर अपना कामकाज कैसे करवाये, यह सबसे बडा सवाल है. जिसकी ओर विद्यापीठ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. यद्यपि इन दिनों कोरोना की वजह से विद्यापीठ में विद्यार्थियों की आवाजाही बेहद कम है, लेकिन इसके बावजूद कहा जा सकता है कि, अनुशासन और व्यवस्था नाम की भी कोई चीज होती है. जिसका सभी को पालन करना अनिवार्य होता है. लेकिन विद्यापीठ में इस समय अनुशासन एवं व्यवस्थावाला कोई दृश्य दिखाई नहीं दे रहा. (फोटो-अक्षय नागापुरे)