फोटो

थाने के सामने नो-पार्किंग में पार्किंग

अमरावती – स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाने के सामने नो-पार्किंग झोन है. किंतु यहां पर एक लाईन से कई चार पहिया वाहन पार्किंग किये जाते है. जिसकी वजह से ट्राफिक जाम की स्थिति बनती है. किंतु इसके बावजूद यातायात पुलिस द्वारा नो-पार्किंग में लगे इन वाहनों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button