फोटो

यात्री सुरक्षा सर्वोपरी

photo-caption-amravati-mandal

अमरावती– इन दिनों राज्य परिवहन निगम की जिलांतर्गत व आंतरजिला बस सेवा शुरू हो गयी है और सभी रूटों पर चलनेवाली बसों में अच्छीखासी यात्री संख्या मिल रही है. हालांकि फिलहाल सभी बसें ५० फीसदी यात्री संख्या के साथ ही चलायी जा रही है. साथ ही प्रत्येक फेरी से पहले व बाद में रापनि की सभी बसों में कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव करते हुए बसों में सैनिटाईजेशन किया जा रहा है, ताकि बसों के जरिये कोरोना का संक्रमण न फैले. (फोटो-अक्षय नागापुरे)

Back to top button