फोटो

पीआई सुनील किनगे हुए सम्मानित

- एसपी डॉ. हरी बालाजी एन ने दिया प्रशस्तीपत्र

अमरावती – अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस दल द्वारा जोग क्रीडा संकुल, आशियाना पुलिस क्लब, ज्ञानगंगा पुलिस वाचनालय, मंथन हॉल व पुलिस व्यायाम शाला के नूतनीकरण तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नये निर्माण कार्य में उल्लेखनीय योगदान दिये जाने के चलते पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन ने ग्रामीण पुलिस के पुलिस निरीक्षक सुनील किनगे को प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया है.

Back to top button