फोटो

पौधों की बिक्री बढी

अमरावती – बारिश का मौसम शुरू होते ही लोगबाग अपने घरों के आंगन सहित घरों के आसपास स्थित खाली पडी जमीनों पर गुलाब, जासवंद, कन्हेर, जाम व आम आदि के पौधे लगाते है. साथ ही कई लोग अपने घरों में मनीप्लांट के गमले भी सजाते है. इस बात के मद्देनजर शहर में इन दिनों जगह-जगह पर नर्सरी संचालकों द्वारा पौधों की बिक्री की जा रही है. ऐसे ही कैम्प परिसर में एक नर्सरी संचालक द्वारा लगाये गये स्टॉल पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे खरीदने हेतु जबर्दस्त भीड उमडी. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button