फोटो

रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 खुला

टिकटों के अग्रिम आरक्षण की सुविधा हुई शुरू

अमरावती – कोविड संक्रमण के खतरे एवं लॉकडाउन काल के चलते विगत 18 माह से अमरावती रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 की ओर बनाई गई विस्तारित इमारत को बंद रखा गया था. जयस्तंभ की ओर जानेवाली सडक की तरफ निकलनेवाले रेल्वे स्टेशन के छोर पर स्थित इस ईमारत और यहां की टिकट आरक्षण खिडकी को दुबारा खोलने की मांग विगत लंबे समय से की जा रही थी और अंतत: यह इंतजार आज खत्म हुआ, जब मंगलवार, 26 अक्तूबर से प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर स्थित टिकट बुकींग खिडकी को दुबारा खोल दिया गया. (फोटो- शुभम अग्रवाल)

Back to top button