फोटो
पुलिस आई ‘इन एक्शन’
अमरावती – संचारबंदी के दौरान शहर की सडकों पर घुमनेवाले नागरिकोें व वाहनचालकों को रोक कर शहर पुलिस द्वारा उनसे बेहद कडाई के साथ बाहर निकलने की वजह को लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही समाधानकारक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें चालान किया जा रहा है. इसके अलावा बिना मास्क लगाये घुमनेवाले नागरिकों व वाहन चालकों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. यूं तो अमरावती शहर में विगत 5 अप्रैल से ही संचारबंदी लागू है, किंतु 15 अप्रैल से लागू की गई नई संचारबंदी के दौरान पुलिस द्वारा काफी हद तक सख्त रवैय्या अपनाया जा रहा है. (फोटो- शुभम अग्रवाल)