फोटो

सबक सिखाने वाले पुलिस ने ही नहीं पहना मास्क

अमरावती – कोेरोना वायरस से बचाव के लिए जगह-जगह पुलिस जवान तैनात कर बगैर मास्क के घुमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मगर आज कुछ आश्र्चय जनक दृष्य देखने को मिले. बगैर मास्क लगाए वाहन चलाने वाले व्यक्ति को रोककर उसे मास्क लगाने की हिदायत देने वाले पुलिस कर्मचारी ने ही मास्क नहीं पहना था. यह दुर्लभ क्षण हमारे कैमरा मैन अक्षय नागापुरे  ने अपने कैमरे में कैद किया.

Back to top button