फोटो
तैयारी महालक्ष्मी पर्व की
अमरावती – गणेशोत्सव पर्व के दौरान महाराष्ट्र में महालक्ष्मी यानी ज्येष्ठा-गौरी पूजन का पर्व भी बडे भक्तिभाव एवं विधि-विधान के साथ मनाया जाता है. भाद्रपद शुक्ल 4 यानी गणेश चतुर्थी के बाद तीसरे दिन भाद्रपद शुक्ल षष्ठमी को ज्येष्ठा-गौरी का आवाहन किया जाता है तथा सप्तमी को पूजन व प्रसाद वितरण करते हुए अष्टमी को विसर्जन किया जाता है. ऐसे में इस समय शहर में जगह-जगह पर महालक्ष्मी के मुखौटों के बिक्री केंद्र सजे हुए है. जहां पर महालक्ष्मी की स्थापना करनेवाले परिवारों की महिलाओं द्वारा बडे चाव के साथ महालक्ष्मी के मुखौटे खरीदे गये. (फोटो- शुभम अग्रवाल)