फोटो

तैयारियां नवरात्र की

अमरावती – अब नवरात्र को शूरू होने में मात्र सात दिनों का समय शेष है. ऐसे में नवरात्रौत्सव को लेकर तैयारियां जमकर चल रही है. नवरात्र में बडे पैमाने पर देवी आराधना व जगराता का आयोजन होता है. जिसके लिए विशेष तरह के दियों की जरूरत पडती है. ऐसे में शहर के सभी मूर्तिकार इन दियों को बनाने में व्यस्त है. प्रस्तुत छायाचित्र चांगापुर परिसर से लिया गया है. जहां पर प्रजापति नामक मूर्तिकार द्वारा इन विशेष तरह के दियों का निर्माण किया जा रहा है. (फोटो-शुभम फोल्डर)

Back to top button