फोटो
स्टैम्प पेपर के लिए लगी कतारें
अमरावती – हाल ही में जिलाधीश कार्यालय द्वारा संपत्ति की खरीदी-बिक्री एवं दस्त पंजीयन कार्य हेतु उपनिबंधक कार्यालय को संचारबंदी के दौरान काम करने की छूट दी गई. ऐसे में अब संपत्तियों की खरीदी-बिक्री करने हेतु लिखापढी के लिए बडे पैमाने पर मुद्रांक शुल्क यानी स्टैम्प पेपर की जरूरत पड रही है. ऐसे में जिलाधीश कार्यालय में मुद्रांक शुल्क विक्रेताओं के पास स्टैम्प पेपर खरीदने के लिए लोगों की अच्छीखासी भीड उमड रही है.