केवल दिखावे के लिए रह गये नियम
अमरावती – इन दिनों कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा कडे प्रतिबंधात्मक दिशानिर्देश जारी किये गये है. जिसके तहत सभी प्रतिष्ठानों व आस्थापनाओं से कहा गया है कि, वे अपने यहां बिना मास्क पहने किसी ग्राहक को ना आने दे. साथ ही अपने सभी कर्मचारियों के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य करे. इसके तहत सभी दूकानों पर ‘नो मास्क-नो एंट्री’ का बोर्ड दिखाई देने लगा है. ठीक इसी तरह सभी पेट्रोल पंपों पर भी ‘नो मास्क-नो पेट्रोल’ के बोर्ड लगाये गये है. किंतु स्थानीय मालवीय चौक स्थित पेट्रोल पंप पर इस नियम का बोर्ड केवल दिखावे की वस्तु बना हुआ है. जहां पर न तो पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने ही अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और पेट्रोल भरवाने हेतु आये ग्राहक ने भी मास्क नहीं पहना है. बावजूद इसके उसे पेट्रोल पंप पर एंट्री भी मिल गयी और पेट्रोल भी मिल गया. (फोटो- अक्षय नागापुरे)