फोटो

महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनी संध्या सव्वालाखे

अमरावती १८ – महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांगे्रस के अध्यक्ष पद पर अमरावती कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता सौ.संध्या सव्वालाखे की नियुक्ति की गई है. कल मंगलवार को उनका अमरावती में नगरागमन हो रहा है. संध्या सव्वालाखे की इस नियुक्ति पर उनका आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले ने स्वागत किया है.

Back to top button