फोटो

एम्बुलेन्स का सैनिटाईजेशन

अमरावती – इन दिनों शहर में कार्यरत सभी एम्बुलेन्स वाहनों द्वारा लगातार कोरोना व सारी संक्रमित मरीजों सहित अन्य बीमारियोें से पीडित मरीजों को अस्पताल लाने-ले जाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान कई बार कुछ मरीजों की एम्बुलेन्स में ही मौत हो जाती है. ऐसे में एम्बुलेन्स चालकों द्वारा अपने सहित अन्य मरीजों को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने हेतु हर ट्रीप के बाद अपने वाहनों की पूरी तरह से साफ-सफाई करते हुए वाहन का सैनिटाईजेशन किया जाता है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button