फोटो

अमरावती – जिलाधीश शैलेश नवाल ने आठ माह के लॉकडाउन पश्चात सोमवार 23 नवंबर को खुली शालाओें में प्रत्यक्ष भेट देते हुए वहां पर विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु किये गये उपाययोजनाओं का मुआयना किया. इस समय जिलाधीश नवाल ने सैनिटाईजर व हैण्डवॉश उपलब्ध करवाने के काम में लगे सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियोें को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये.

Back to top button