अमरावतीफोटो

नवप्रसूता महिला के लिए देवदूत बने शिवसैनिक

अमरावती – विगत 21 जुलाई को डफरीन अस्पताल में निर्मला गहीरवाल नामक महिला प्रसूति हेतु भर्ती हुई थी. जिसे डॉक्टर ने सिजेरियन करने की बात कहते हुए उसके रिश्तेदारों को एबी पॉजिटीव ग्रुप का रक्त उपलब्ध कराने हेतु कहा था. परंतु ऐन समय पर रक्त की व्यवस्था नहीं हो पाने के चलते उक्त महिला की प्रसूति रुकी हुई थी. यह बात महिला के एक रिश्तेदार के जरिए शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल अरबट को पता चलते ही उन्होंने तुरंत पार्टी की महिला महानगर संगठक रश्मी तायडे से संपर्क करते हुए रक्त की व्यवस्था करने हेतु कहा. साथ ही डफरीन अस्पताल के डॉ. सोलंके से संपर्क साधकर उन्हें सिजेरियन की तैयारी करने हेतु कहा. इसी बीच रक्त की व्यवस्था हो जाने के चलते उक्त महिला का सिजेरियन सफलतापूर्वक हो गया और इस महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. प्रसूति पश्चात उक्त महिला के परिजनों ने शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट, महिला महानगर संगठक रश्मी तायडे के प्रति आभार ज्ञापित किया. इस समय डफरीन अस्पताल में शिवसेना के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, शहर प्रमुख आशिष ठाकरे व समाजसेविका अश्विनी अरबट उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button