फोटो

एसटी डिपो में फिर सन्नाटा

अमरावती बुधवार रात 8 बजे से समूचे राज्य में कडा लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसमें यात्रियों के लिए बस सेवा बंद कर दी गई है. केवल अत्यावश्यक सेवा के लिए एसटी का उपयोग करने के निर्देश दिये गए है. इस कारण एसटी डिपो में फिलहाल इस तरह का सन्नाटा छा गया है. जिलांतर्गत बस सेवा शुरु है, लेकिन जिले के बाहर बस सेवा को बंद रखा गया है, इस तरह की जानकारी जिला डिपो व्यवस्थापक इंगले ने दी. (फोटो: शुभम अग्रवाल)

Back to top button