फोटो

बडनेरा रोड पर सन्नाटा

अमरावती– फिलहाल बढते कोेरोना संक्रमण के चलते शहर में कडा लॉकडाउन शुरु है. इस कारण अत्यावश्यक कामों के लिए ही सडकों पर लोग घुमते दिखाई देते है. यह फोटो अमरावती बडनेरा रोड के है. जहां अन्य दिनों वाहनों की जबर्दस्त भीड रहती थी, लेकिन आज यह सडक सन्नाटे में तब्दील हो चुकी है. इस सुनी सडक का फोटो हमारे फोटोग्राफर शुभम अग्रवाल ने अपने कैमरे में कैद किया है.

Back to top button