फोटो

बुआई ने पकडा जोर

अमरावती – बारिश के जारी मौसम की शुरूआत काफी अच्छी और समाधानकारक रही. जिसकी वजह से जमीन में अब बुआई योग्य गीलापन आ चुका है और स्थितियां बुआई के लिए पूरी तरह से अनुकूल है. इस बात के मद्देनजर अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों द्वारा बडे जोर-शोर के साथ खरीफ फसलों की बुआई की जा रही है. प्रस्तुत छायाचित्र वलगांव से दर्यापुर मार्ग पर स्थित खेत से लिया गया है. जहां पर किसान अपने खेतों की बुआई में लगे हुए है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button