फोटो

सोयाबीन को सुखाने की जद्दोजहद

अमरावती – पिछले दो दिनों से अचानक ही झमाझम बारिश हुई. जिसकी वजह से किसानों का खेतों में रखा सोयाबीन पूरी तरह से भीग गया. वहीं शनिवार को मौसम खुल जाने की वजह से किसानों ने खिली हुई धूप में अपने सोयाबीन को ताडपत्री पर फैलाते हुए खुले आसमान के नीचे सुखने हेतू रखा. प्रस्तूत छायाचित्र वलगांव से चांदूर बाजार मार्ग पर स्थित खेत से लिया गया है. जहां पर संतोष भूंबर नामक किसान द्वारा अपने खेत में अपना सोयाबीन सूखाया जा रहा है, ताकि उसकी उपज बची रहे.

Back to top button