फोटोमुख्य समाचार

दुरदर्शन केंद्र में घुसे आतंकवादी, दो को बनाया बंधक

अमरावती/दि.04– स्थानीय नेशनल हाईवे स्थित दुरदर्शन केंद्र में आज दो आतंकवाडदी घुस गए, उन्होंने यहां के दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसकी सूचना मिलते ही क्यूआरटी, बम शोधक व नाशक दल, एटीसी, कमांडर व पुलिस कर्मचारी बडी संख्या में जा धमके. यह देखकर परिसर में भगदड मच गई. पुलिस ने बडी चालाकी से जाल बिछाकर दोनों बंधकों को आजाद कराते हुए दोनों आतंकवादियों को जिंदा धर दबोचा. जब परिसरवासियों को पता चल कि पुलिस का यह प्रात्याक्षिक (नाटक) था तब लोगों ने इस कार्रवाई का जमकर आनंद लूटा.

Back to top button