फोटो

विठ्ठल नाम का गजर गूंजायमान

अमरावती – आषाढी एकादशी पर्व के अवसर पर अमरावती शहर स्थित विठ्ठल-रूख्मिणी मंदिरों में भाविकों की अच्छी-खासी भीड उमडी और ‘जय हरी विठ्ठल, श्री हरी विठ्ठल’ तथा ‘ज्ञानबा तुकाराम’ के जयघोष से पूरा शहर गूंजायमान रहा. हालांकि सभी विठ्ठल-रूख्मिणी मंदिरों में कोविड प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं का बेहद कडाई के साथ पालन किया गया और सभी विठ्ठल भक्तों ने मास्क, सैनिटाईजेशन व सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अपने आराध्य के दर्शन किये. उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष आषाढी एकादशी पर्व पर भगवान विठ्ठल-रूख्मिणी के प्रति आस्था रखनेवाले भाविक श्रध्दालु पंढरपुर जाकर अपने आराध्य के दर्शन करते है. किंतु विगत दो वर्षों से पंढरपुर की यात्रा बंद है. ऐसे में सभी लोग अपने मन-मंदिर में बसे विठ्ठल-रूखुमाई के दर्शन व पूजन कर रहे है. साथ ही इस समय चूंकि संक्रमण का असर कुछ कम हो गया है, तो स्थानीय मंदिरों में जाकर सभी ने अपने इष्टदेव के दर्शन किये.

Back to top button