अमरावतीफोटो

पहली ही बारिश में टूट गया पुल

अमरावती नांदगांव खंडेश्वर तहसील के धानोरा फसी, शेलुगुंड व जयसिंगा गांव को जोडनेवाला पुल बारिश से पूरी तरह टूट चुका है. 15 वर्ष पहले बना हुआ यह पुल 5 साल पहले टूट गया था. लेकिन इस पर पहली ही बारिश में वह पूरी तरह टूट गया है. किंतु सरकारी यंत्रणा इस ओर दुर्लक्ष कर रही है. अब तक इस पुलिया का मुआयना करने कोई भी नहीं आया. इस कारण गांववासियों को इसकी तकलीफ सहनी पड रही है.

Back to top button