फोटो

काशी में हुआ विराट संत सम्मेलन, संतों ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन

वाराणसी – यहां के दुर्गा कुंड स्थित हनुमानप्रसाद पोदार अंध विद्यालय में अखिल भारतीय संत समिती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. जिसमें हिस्सा लेने हेतु देश के विभिन्न क्षेत्रों से संत-महंत इस समय वाराणसी पहुंचे है. अखिल भारतीय संत समिती के संरक्षक जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी राजराजेश्वर माउली सरकार की अगुआई में आयोजीत इस आयोजन के तहत इकठ्ठा हुए सभी संतों ने रविवार की सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन व पूजन किया. साथ ही विश्वनाथ धाम की प्रगती का जायजा भी लिया. यहां पर साकार होने जा रहे कॉरीडोर को देखते हुए संत समाज का कहना रहा कि, यह कॉरीडोर समूचे विश्व में मां गंगा व बाबा विश्वनाथ के मिलन के महान प्रतिक के रूप में दिखेगा.
काशी विश्वनाथ मंदिर जानेवालों में स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, संत समिती के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविचलदास, महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी, महंत फुलडोल बिहारीदास, स्वामी धर्मदेव, महंत कमलनयन दास, महामंडलेश्वर अनंतदेव गिरी, महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत, स्वामी देवेंद्रानंद गिरी, महामंडलेश्वर जनार्दन हरी, स्वामी हंसानंद तीर्थ, महामंडलेश्वर स्वामी मनमोहनदास उर्फ राधे-राधे बाबा, ब्रह्मर्षि अंजनेशानंद सरस्वती, स्वामी श्रध्दानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर ज्योर्तिमयानंद गिरी, महामंडलेश्वर ईश्वरदास, शक्तिशांतानंद महर्षि महंत गौरीशंकर दास, महंत ईश्वरदास तथा महंत बालकदास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button