फोटो

जद्दोजहद जीवनावश्यक वस्तुओं की

photo-caption-amravati-mandal

अमरावती – कल से अमरावती शहर सहित जिले में सात दिनों का कडा लॉकडाउन लागू हो जायेगा. ऐसे में इससे एक दिन पहले हर कोई इन सात दिनोें के दौरान अपने परिवार को लगनेवाली जीवनावश्यक वस्तुओं की खरीददारी की जुगत करता दिखाई दिया और अपने-अपने पास उपलब्ध साधनों के जरिये खरीदी गई वस्तुओं को घर ले जाने की जद्दोजहद में लगा रहा.

Back to top button