अमरावती – मंगलवार 25 मई की दोपहर सूरज के आसमान के ठीक बीचोंबीच आ जाने की वजह से धरती पर किसी भी व्यक्ति या वस्तु की कडी धूप के बावजूद कोई परछाई नहीं बनी. भूगोल विज्ञान में इसे ‘जीरो शैडो डे’ वाली स्थिति कहा जाता है. जब सूरज की ठीक सिर के उपर रहने की वजह से कुछ समय के लिए किसी भी व्यक्ति, वस्तु या इमारत की परछाई नहीं बनती. ‘जीरो शैडो डे’ की स्थिति का शहर के कुछ नौनिहालों ने गोलाकार बनाते हुए आनंद लिया और अपनी गायब होती परछाई का अनुभव किया. (फोटो-अक्षय नागापुरे)