फोटो
जिम व गार्डन का ऐसा भी उपयोग
अमरावती – स्थानिय छत्री तालाब में बडे पैमाने पर सौंदर्यीकरण करने के साथ ही आम लोगों के लिए काफी सुविधाएं की गई है. ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहा आकर्षित हो सके. साथ ही यहा आने वाले लोगों के लिए छत्री तालाब परिसर में ओपन जिम गार्डन भी साकार किया गया है. किंतु छत्री तालाब परिसर के आसपास अपना अस्थायी डेरा बनाकर रहने वाले लोगों द्बारा पूरे सौंदर्यीकरण की एैसी-तैसी की जा रही है और यहा पर ओपन जिम में लगाये गये साहित्य का उपयोग कपडे सुखाने के काम हेतु किया जा रहा है. इन अस्थायी डेरों में रहने वाले लोगबाग तालाब के घाट पर अपने कपडे धोते है और उन कपडों को यही पर सुखाया जाता है.