फोटो

सज गया मन्नत का पेड

अमरावती – प्रतिवर्ष स्थानीय अंबादेवी संस्थान परिसर में होलीकोत्सव के निमित्त मन्नत का पेड लगाया जाता है. जिसके तहत मंदिर के प्रांगण में एक खंभा गाड दिया जाता है. जिस पर लोगबाग मन्नत मांगते हुए लाल, हरे व पीले कपडों में नारियल बांधते है. पश्चात होलीवाले दिन इस मन्नत के पेड के आसपास लकडियां सजाकर होलीका दहन किया जाता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मन्नत का पेड रंग-बिरंगी कपडों में बंधे नारियलों से सज गया है. (फोटो- शुभम अग्रवाल)

Back to top button