फोटो

साईनगर चौक पर छायी विरानी

अमरावती– साईनगर परिसर में स्थित साईबाबा का मंदिर काफी पुराना और शहर में प्रसिध्द है. यहां दर्शन के लिए रोजाना सैकडों भक्तों की भीड सुबह में लगती है. साथ ही साईमंदिर के सामने चौराहें तक रोज सुबह और शाम के समय सब्जी विक्रेताओं के ठेले लग जाते है. जिससे इस मार्ग को दिनभर बाजार का स्वरुप प्राप्त रहता है, लेकिन कडे लॉकडाउन के कारण परिसर की सभी दुकानें बंद रहने के चलते और इन दिनों लोग भी अत्यावश्यक कामों के लिए ही घर से बाहर निकल रहे है. जिससे साईनगर परिसर में इन दिनों इस तरह विरानी छा गई है.
(फोटो- शुभम अग्रवाल)

Back to top button