फोटो

हम नहीं सुधरेंगे…

अमरावती – इस समय शहर में कोरोना का संक्रमण जारी रहने के चलते हर ओर साफसफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही इससे पहले शहर को सुंदर बनाने हेतु स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में कई सार्वजनिक संपत्तियों की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई कर वहां आकर्षक भित्तीचित्र उकेरे गये और साफ-सफाई व स्वच्छता को लेकर प्रेरक संदेश भी लिखे गये, ताकि शहरवासियों में स्वच्छता व सुंदरता को लेकर जागरूकता पैदा हो. लेकिन कुछ लोग तमाम प्रयासों के बावजूद सुधरने का नाम ही नहीं लेते. ऐसे ही लोगों में शामिल एक व्यक्ति ने एक साफसूथरी व आकर्षक ढंग से सजायी हुई दीवार के निकट जाकर पूरे कियेकराये पर अपनी ‘करतूत‘ से ‘पानी फेर‘ दिया. इसमें भी यह उल्लेखनीय है कि, जिस दीवार पर यह ‘करततू‘ की जा रहीं है, उसी दीवार पर साफसफाई व सुंदरता को लेकर आवश्यक संदेश लिखे हुए है. (फोटो-अक्षय नागापुरे)

Back to top button