फोटो
महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सव्वालाखे का स्वागत
अमरावती – महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांगे्रस की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौ.संध्या सव्वालाखे का नियुक्ति के बाद पहली बार अमरावती में आगमन हुआ. इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रांतीक तैलिक महासभा की ओर से संध्या सव्वालाखे का भव्य स्वागत किया गया. इस समय संजय हिंगासपुरे, डॉ.संजय शिरभाते, जयंत औतकर, किशोर जिरापुरे आदि उपस्थित थे.