फोटो

वन्यजीव सप्ताह : ऑनलाइन कार्यक्रम शुरु

अमरावती बीते १ अक्तूबर से वन्यजीव सप्ताह शुरु है. पूरे सप्ताहभर वन विभाग की ओर से चित्रकला, निबंध स्पर्धा, वक्तृत्व स्पर्धा जैसे विभिन्न ऑनलाइन स्पर्धा ली जा रही है. इस दौरान विद्यार्थियों ने वन्य प्राणी व वन से संबंधित एक से बढकर एक चित्र प्रस्तूत किये. इस वन्यजीव सप्ताह अंतर्गत पूरे सप्ताहभर विभिन्न प्रतियोगिताएं ली जा रही है.

Back to top button