फोटो

योगेश दातेराव बने प्लाज्मा डोनर

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.12  – खुद कोविड मुक्त होने के बाद अपने ब्लड गु्रप से मैच करनेवाले दो कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने हेतु योगेश शरद दातेराव ने पीडीएमसी की ब्लड बैंक पहुंचकर अपना प्लाज्मा दान किया. इस अवसर पर पीडीएमसी की ब्लड बैंंक के डॉ. आशिष तायडे, डॉ. निकिता, शफी शेख, सचिन काकडे, अतुल साबदे, प्रज्ञा दिवे, दिनेश चरपे, भागवत तथा रक्तदान समिती के महेंद्र भूतडा व अजय दातेराव उपस्थित थे.

Back to top button