योगेश हरवानी बने प्लाज्मा डोनर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – स्थानीय खत्री कॉम्प्ले्नस स्थित वाहेगुरू अपेरल्स के संचालक व सामाजिक कार्यकर्ता योगेश राजकुमार हरवानी ने खुद कोविड मुक्त होने के बाद अपने ब्लड गु्रप से मैच करनेवाले दो अन्य कोरोना संक्रमितों की जान बचाने हेतु पीडीएमसी अस्पताल की ब्लड बैंक पहुंचकर अपना प्लाज्मा दान किया. इस समय पार्षद बलदेव बजाज, डॉ. रूचि सारडा, राहूल गवई, रक्तदान समिती के महेंद्र भूतडा, शैलेश चौरसिया व जस्सी नंदा आदि उपस्थित थे.

Back to top button