फोटोग्राफी कला सामाजिक रिश्ता बनाए रखने का माध्यम
डॉ. सुनिल देशमुख का प्रतिपादन

* चाकोते फोटो स्टूडियों द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय फोटोग्राफी स्पर्धा का शुभारंभ
अमरावती/दि.29 – एक दौर था जब पुरानी तस्वीरो को यादो का पिटारा कहां जाता था. जिसे खोलते ही कई पुरानी यादे ताजा हो जाती थी. गांव में तब फोटोग्राफर मिलना तक मुश्किल रहता था. यह रिश्ता आज के इस आधुनिक युग मेें भले ही कम मजबूत रहा हैं. लेकिन फिर भी फोटोग्राफी कला सामाजिक रिश्तो को बनाए रखने का माध्यम जरूर बंनती हैं. ऐसा प्रतिपादन जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने किया. और उदय चाकोते द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की
स्थानीय बुधवारा परिसर के मृगेंद्र मठ सभागृह में मंगलवार को चाकोते फोटो स्टूडियो द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय फोटोग्राफी स्पर्धा व प्रदर्शनी का शानदार शुभारंभ किया गया. इस अवसर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व महापौर विलास इंगोले, सुरेश रतावा, प्रा. डॉ. संजय तीरथकर उपस्थित थे. कार्यक्रम अध्यक्ष सांसद बलवंत वानखेडे ने कहां कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से फोटोग्राफर को ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन और हर फोटो को निकालने की प्रेरणा मिलती हैं. जिसके द्वारा उनकी कला में और भी निखार आता हैं. वहीं पूर्व महापौर विलास इंगोले ने सभी फोटोग्राफर व विडियोेग्राफर का अभिनंदन करते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस उपक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया.
कार्यक्रम की प्रास्तावना प्रवीण चाकोते ने रखी. जिसमेे उन्होेंने चाकोते फोटो स्टूडियो की निर्मीती के साथ जतन किए जाने वाले सामाजिक दायीत्व को किस प्रकार आयोजको द्वारा अपनाया गया. इस पर प्रकाश डाला और साथ ही कार्यक्रम की संकल्पना को प्रस्तृत किया. राज्यस्तरीय फोटोग्राफी स्पर्धा व प्रदर्शनी का उद्घाटन महात्मा बसेश्वर कि प्रतिमा के पूजन से किया गया. इस दौरान समाजसेवी नानकराम नेभनानी ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर सारंग नागठाणे, मंगेश ठाकरे, गोमटनाथ फेमिंग, अतुल टोंगसे, अनुज बुंदेले, अक्षश इंगोले, सूरज वाडेकर, शोभारानी हेरे, सुभाष आप्पा पत्रे, शैलेश मिसे, प्रवीण गावंडे, राहुल टोंगसे, विवेक पवार, योगिता बोेंडे, संगीता खापरे, गव्हाणे ज्वेलर्स, कृष्णा डिजिटल फोटो लॉब, जय फोटो स्टूडियोे, सोनरूपम, गजेंद्र शहा, सदानंद आप्पा कुर्हें, सृष्टि रोटे, रोशनी चाकोते को सम्मानित कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अन्य मान्यवरोें ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन मंगेश ठाकरे ने किया व आभार चाकोते फोटो स्टूडियो के संचालक उदय चाकोतें ने माना. कल 30 अक्तूबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को भेंट देने को आवाहन आयोजको द्वारा किया गया हैं.





