धामणगांव में फिजियोथेरेपी का शुभांरभ

धामणगांव रेलवे/दि.5-वर्तमान में फिजियोथेरेपी का महत्व बढ़ता जा रहा है. अनेक बीमारियों से परेशान मरीजों को फिजियोथेरेपी करवाना जरुरी है. फिजियोथेरेपी सेंटर की जरूरत को देखते हुए तथा जनता की मांग पर रविवार 4 मई को सिनेमा चौक में फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस सेंटर का उद्घाटन राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अशोक मूंदडा के हाथों हुआ. इस अवसर पर डॉ. विभूती बुब और डॉ. आयुषी अटल, कमल किशोर बुब, डॉ. श्याम सुंदर सोनी, अनुप बुब, दिनेश बुब, रामेश्वर गग्गड और धामणगाव के प्रतिष्ठित मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button